भीलवाड़ा। जिले की बनेड़ा पंचायत समिति के सरदार नगर ग्रामवासियों ने मनरेगा सुचारू रूप से चालू करने हेतु गुरुवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के प्री कैंप में विकास अधिकारी ग्यारसीलाल मीणा को एक ज्ञापन सौंपा। ग्राम विकास अधिकारी ने 1 मई तक नरेगा चालू करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर सत्यनारायण तेली,शिवा माली,ओम प्रकाश कुमावत,सोहन माली,छोटू माली उपस्थित थे।
Leave a Reply