Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

ज्योति आशीर्वाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर मनोनीत

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री विवेकानंद पांडे एवं संचालक मंडल के सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए विप्र फाउंडेशन महिला प्रदेश अध्यक्ष एवम जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री मति ज्योति आशीर्वाद को बैंक सहव्रत डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया।
इस निर्णय पर श्रीमति ज्योति आशीर्वाद ने भीलवाड़ा अर्बन कोप बैंक के अध्यक्ष एवं बोर्ड सदस्यो का आभार व्यक्त कर कहा कि वो बैंक के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान देगी एवं ग्राहकों के प्रति कटिबद्धता पारदर्शिता एवम विश्वसनीयता बनाये रखेगी एवम सदैव बैंक हित मे कार्य करेगी !

Spread the love