भीलवाड़ा। सरपंच संघ राजस्थान व राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के आह्वान पर बनेड़ा क्षेत्र की सभी पंचायतों के सरपंच व सचिवों की हड़ताल जारी है। सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह डाबला ने बताया कि सरपंच संघ राजस्थान द्वारा लगातार राज्य सरकार से लंबित अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तब तक हड़ताल जारी रहेगी और प्रशासन गांवों के संग अभियान का विरोध किया जायेगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लाक अध्यक्ष गिरधर सिंह राणावत, जिला मंत्री सूर्यवीर सिंह शक्तावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कुमार जीनगर, बलराम गगड़, भगवती लाल जीनगर, बजरंग लाल बुरडक अंकित शर्मा, कुणाल शर्मा, बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी, सोराज मीणा, सरपंच संपत माली, सांवरमल सेन, चांदमल पारीक, अशोक चेचानी, गोपाल गुर्जर, सुरेश शर्मा, सुवालाल गुर्जर, दुर्गादास खटीक, सुभाष चंद्र गोस्वामी, प्रभुलाल खटीक सहित कई सचिव मौजूद थे।
Leave a Reply