यह रहेगा यात्रा कार्यक्रमः
राजस्व मंत्री बुधवार 29 दिसम्बर को शाम 7.30 बजे बेमाली (करेड़ा) में उगाड़ा मंड बावजी के यहां पो-दशम कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
गुरुवार, 30 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे पंचायत समिति सभागार सुवाणा में साधारण सभा की बैठक लेंगे ।
श्री जाट शुक्रवार, 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजें मांडल में भीम रोड गोपालद्वारा के पास अम्बेडकर भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सभागार मांडल में साधारण सभा की बैठक लेंगे एवं सायं 5.30 बजे बरण, बनेड़ा में पूर्व सरपंच श्री मनफूल के यहां आयोजित सामाजिक समारोह में भाग लेंगे ।
श्री जाट शनिवार 1 जनवरी 2022 व रविवार 2 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे ।