भीलवाड़ा । जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत चलाए जा रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन पंचायत समिति बनेड़ा परिसर में 24 अप्रैल से 30 जून किया जाएगा । पंचायत समिति बनेड़ा परिसर में स्थाई कैंप का शुभारंभ पूर्व मंत्री गोपाल कैसावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का वे अधिकाधिक लाभ ले व समाज की आखरी पंक्ति तक इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिससे आमजन को अधिकाधिक लाभ मिल सके। शिविर में उन्होंने सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रवासियों को दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के इब्राहिम खान पठान सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply