मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट, उपखंड और तहसील कार्यालय में सभी काम ठप्प…..
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत राजस्थान के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ ही जिले के समस्त मंत्रालयिक कार्मिको के 11 वें दिन भी हड़ताल पर रहने से जिला मुख्यालय के साथ ही समस्त उपखण्ड एवं तहसील कार्यालयों में कामकाज ठप्प हो गया है।
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गोखरू ने बताया कि
समस्त पंजीयन कार्यालय में पंजीयन कार्य नहीं होने से सभी रजिस्ट्री के काम अटक गए हैं। रजिस्ट्रीया नहीं होने से राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, इसके बाद भी अभी तक सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के किसी भी प्रतिनिधि को वार्ता के लिए नहीं बुलाया है और ना ही उनकी मांगों पर कोई विचार किया है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। इसके साथ ही अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों और राजस्व मंडल, अजमेर में सैकडों मामलों में सुनवाई नहीं होने से पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर कार्यालय, उपखंड और तहसील कार्यालयों के साथ ही अन्य समस्त कार्यालय बंद होने से आमजन के विभिन्न काम बंद पड़े है। किसी का भी कोई काम नहीं हो रहा है। इस हड़ताल के साथ ही राजस्थान के समस्त सूचना सहायक और सहायक प्रोग्रामर के भी सामूहिक अवकाश पर जाने से कार्यालयों में समस्त ऑनलाइन संबंधी कार्य, विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी कार्य भी ठप हो गए हैं।
दिनांक 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों एवं प्रशासन गाँवो के संग अभियान में मंत्रालयिक कर्मचारियों के नहीं रहने से काफी काम प्रभावित हो रहे है। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राजस्व विभाग के साथ ही भीलवाड़ा जिले के समस्त अन्य कार्यालयों के मंत्रालयिक कर्मचारी पिछले 11 दिनों से ही सामूहिक अवकाश पर होकर शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर में महापड़ाव में बैठे है जिससे उनके कार्यालयों में कामकाज ठप्प होने के साथ ही कोई चहल पहल भी नजर नही आ रही है । सभी कार्यालय सुने पड़े है।
महापड़ाव में महासंघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष आचार्य, संयोजक शोभालाल तेली, भैरूलाल चावला, विनीत कुमार पटवारी, निजामुदीन, कलीम मोहम्मद, शिव शर्मा, चन्द्र सिंह, हरिसिंह, कैलाश सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश पारीक, रमेश गाडरी, राकेश मित्तल, पंकज लाहोटी, वैभव भट्ट, शंकरलाल माली, लोकेश बलाई, तेजराम मीणा, सुरेंद्र सिंह, मनीष गुर्जर, किस्मत मीणा, योगेश जोशी, पवन प्रजापति, लक्की मीणा, भवानी सिंह, शिवराज जाट, श्रवणलाल बलाई के साथ ही कई कर्मचारी महापड़ाव में भाग ले रहे है।
जिला अध्यक्ष
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, भीलवाड़ा
Leave a Reply