Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

महाराणा प्रताप जयंती के पोस्टर का हुआ विमोचन

भीलवाडा। बनेड़ा क्षेत्र के चामुंडा माताजी प्रांगण भटेड़ा में श्री महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति बनेड़ा के तत्वाधान में राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई। समाज के वरिष्ठजन राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया एवं पूर्व प्रधान गजराज सिंह हाथीपुरा ने जयंती कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही इस बैठक में आगामी 9 मई को आयोजित होने वाले तहसील स्तरीय श्री महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में प्रशासनिक एवं वित्तीय समिति का गठन किया गया। जयंती सामारोह के लिए उपस्थित समाजजनों से सहयोग राशि एकत्रित की गई जो मौके पर ही जमा की गई।

Spread the love