Spread the love

*भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भीलवाड़ा ने मनाया क्रिसमस स्नेह मिलन समारोह*
, भीलवाड़ा  29 दिसंबर मेवाड़ प्लस
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भीलवाड़ा ने अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी की अध्यक्षता में आज क्रिसमस स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि परमजीत माइकल (फादर) भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली यूआईटी के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हमिद शेख अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी कैलाश जीनगर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजेश सेन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मंचासीन थे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया किइमरान कायमखानी ने बताया कि ईसा मसीह मानवता एवं प्रेम को बांटने वाले एवं मानवता की रक्षा करने वाले थे जिन्होंने मानवता को जीवित रखने के लिए कई कष्ट होता है लक्ष्मण एंडॉयड ने पता की ईसा मसीह जब सूली पर चढ़ा तो उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि हे भगवान इन्हें माफ कर देना यह नहीं जानते यह क्या कर रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी एवं भाजपा सभी धर्मों का समान रूप से अदर एवं मान सम्मान करती है ऐसा अपने वक्तव्य में बताया माइकल प्रेमजीत फादर ने सभी को क्रिसमस की बधाई एवं आशीर्वाद दिया कि ईश्वर की कृपा सब पर बनी रहे मंच संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री इमरान काजी ने किया अंत में प्रोग्राम की प्रभारी मीनाक्षी नाथ ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जहाजपुर विधान सभा प्रभारी केसर खान, जिला मंत्री शहजाद सिलावट गणेश मंडल अध्यक्ष रमजान खान शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुलशेर खान जिला मंत्री अख्तर पठान मीडिया प्रभारी फारुख खान मोनू जाकिर मीर सुभाष मंडल अध्यक्ष कमालुद्दीन मंसूरी शाहपुरा मंडल अध्यक्ष पीरु देशवाली, मंगरोप मंडल अध्यक्ष गफूर मोहम्मद जिला मंत्री शोभिका जागेटिया जिला कार्यालय प्रभारी जगदीश सेन पार्षद इंदु बंसल आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *