Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

वंचित वर्ग के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही राज्य सरकार-राजस्व मंत्री चिकित्सा, शिक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार ने किए अभूतपूर्व कार्य राजस्व मंत्री ने आमलीगढ़ में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को वितरित किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

भीलवाड़ा, 8 मई। राज्य सरकार देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही हैं। महंगाई राहत कैम्पों में 10 योजनाओं के पंजीयन से लोगों को आर्थिक और सामाजिक संबल मिलेगा। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने यह बात सोमवार को आमलीगढ़ में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान कही। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के सर्वांगीण विकास में कमी नहीं रखी है।

राजस्व मंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि महंगाई से राहत के लिए कैम्पों में पंजीकरण करवाकर लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्ग के उत्थान के लिए चिकित्सा, शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनहितैषी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य का अधिकार, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। प्रदेशवासियों को कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य हैं।

राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि महंगाई राहत कैंप के साथ प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहें शिविरों में नामांतरण, खातेदारी,भू-उपयोग परिवर्तन सहित जनता से जुड़े अन्य जरूरी कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में दुधारू गौवंश का बीमा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 व कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है। इनसे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया, श्री लालसिंह झाला, सरपंच प्यारी देवी, उपखंड अधिकारी श्री अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार श्री लोकेश चौधरी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहें।

Spread the love