Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

राज्य सरकार की जनकल्याण की मंशा को साकार कर रहा महंगाई राहत शिविर शंकर लाल शर्मा को मिला 8 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

भीलवाड़ा, 08 मई। राज्य सरकार के आमजन को बढती महंगाई से राहत देने की मंशा से प्रारंभ किए गए महंगाई राहत शिविर से वर्तमान में संपूर्ण राजस्थान में जनता में उत्साह की झलक देखने को मिल रही है। शिविर के माध्यम से प्रतिदिन राज्य के नागरिक बडी संख्या में जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है।

भीलवाड़ा में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर में प्रतिदिन कई सफलता की कहानियां सामने आ रही है, इसी कडी में भीलवाड़ा के कोटड़ी तहसील के चावंडिया ग्राम निवासी 53 वर्षीय शंकर लाल शर्मा राज्य सरकार की 8 जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए। कृषि क्षेत्र से संबंध रखने वाले शंकर लाल ने बताया कि कृषि के माध्यम से अर्जित होने वाली आय से उनका तथा 4 सदस्यों के उनके परिवार का भरण पोषण इस महंगाई के दौर में कठिन हो गया था जिसके कारण उन्हें तथा उनके परिवारजनों को कई आर्थिक अभावों का सामना करना पड रहा था। इन योजनाओं सेे लाभान्वित होने के पश्चात, उन्हें तथा परिवारजनों के जीवन यापन हेतु शंकर लाल को शिविर के दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-कृषि, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलु, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पेकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला।

शंकर लाल शर्मा ने राज्य सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जनता को महंगाई से राहत दिलाने की इस मुहिम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा अधिकाधिक नागरिकों के लाभान्वित होने की आशा जताई।

—000—

Spread the love