Spread the love

 

*खटीक क्रिकेट प्रीमियर लीग- दूसरे दिन हुए 6 मैच*
उदयपुर के अभिषेक बागड़ी ने 36 बोलो पर जड़ा शतक

नवयुवक मंडल खटीक समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खटीक समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे 6 मैच खेले गए। पहला मैच महुआ व बड़ौदा श्री टीम के बीच खेला गया जिसमें श्री बड़ौदा 57 रन का टारगेट दिया,जिसको महुआ ने 8 विकेट से जीता। इस मैच में श्री बडौदा के पवन मेन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच खेमली उदयपुर व पालनपुर गुजरात के बीच हुआ जिसमें खेमली ने 10 ओवर में 48 रन का टारगेट दिया। जिसमें खेमली उदयपुर ने 5.7 ऑवर में 7 विकेट से जीत हासिल की। इसका मेन ऑफ द मैच पालनपुर गुजरात के संजय रहे।

तीसरा मैच उदयपुर व भदेसर के बीच हुआ। जिसमें उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन का टारगेट दिया। उदयपुर के अभिषेक बागड़ी ने 35 बोलो पर 118 रन बना कर पहला शतक जड़ा, व साथी खिलाड़ी पंकज ने 9 बोलो पर 32 रन बना कर शानदार पारी खेली। जिससे उदयपुर ने भदेसर को 95 रनों से हराया। जिसमे मेन ऑफ द मैच उदयपुर के अभिषेक बागड़ी रहे।

चौथा मैच सीकर व मकराना नागौर के बीच खेला गया। जिसमें मकराना नागौर विजय रही। इसमे मेन ऑफ द मैच राजू खटीक रहे।

पांचवा मैच घोसुण्डा व मंदसौर के बीच हुआ जिसमें घोसुण्डा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्मी के 41 रन व मिन्कु के 44 रन के सहयोग से 135 रन का टारगेट दिया जिसमें घोसुण्डा टीम ने मंदसौर को 35 रन से हराया।

छठा मैच राजसमंद व बीगोद के मध्य खेला गया। बीगोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजसमंद टीम को 77 रन का टारगेट दिया। जिसमें राजसमंद टीम ने 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आसान जीत प्राप्त की।

साथ ही श्री बड़ौदा ,पालनपुर गुजरात, उदयपुर,मकराना नागौर,घोसुण्डा व राजसमंद की टीमो ने सुपर आठ में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *