भीलवाड़ा, 10 मई। राज्य सरकार ने उद्यान विभाग के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं में किसानों के लॉटरी द्वारा चयन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उद्यान आयुक्तालय की गाइड लाईन के अनुसार विŸाीय वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसानों का लॉटरी द्वारा चयन 25 मई तक किया जाएगा।
उप निदेशक उद्यान राकेश कुमार माला ने बताया कि विभाग की सभी योजनाओं में किसानों के चयन के लिए इस बार एक साथ लॉटरी निकाली जाएगी। चयन प्रक्रिया में 16 जून 2022 से आवेदन करने वाले कृषकों को सम्मिलित करते हुये 15 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषकों एवं पूर्व विŸाीय वर्ष 2022-23 में जिन कृषकों ने राज किसान साथी पोर्टल व ई मित्र पोर्टल पर आवेदन किया, लेकिन उनका चयन/वरियता सूची में नाम नहीं आने के कारण लाभान्वित नहीं किया गया ऐसे कृषकों के आवेदन पत्र राज किसान साथी पोर्टल पर वर्ष 2023-24 हेतु कैरी फॉरवर्ड करते हुए पात्र माना जाएगा तथा 15 मई के बाद प्राप्त आवेदनों को अगले साल के लिए लंबित रखा जाएगा।
जिला स्तरीय कमेटी की निगरानी में निकलेगी लॉटरी
विभागीय योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के आधार पर किसानों के चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी की निगरानी में किसानों का लॉटरी से चयन होगा, जिसमें जिला कलक्टर या प्रतिनिधि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, उपनिदेशक एवं एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग व उप निदेशक उद्यान विभाग को शामिल किया गया है।
50 से 95 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
उद्यान विभाग के माध्यम से जिलेभर में ग्रीन हाऊस (पॉली हाऊस), शेडनेट हाऊस, प्लास्टिक मल्च, लॉ टनल, कम लागत प्याज भण्डार, पैक हाऊस, सामुदायिक जल स्रोत, उद्यानिकी में यांत्रिकरण, अधिक मूल्य वाली सब्जियां उत्पादन (हाई वेल्यू वेजिटेबल) आदि योजनाओं में किसानों को इकाई लागत का 50 से 95 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा तथा शेष राशि किसानों को स्वयं अपने स्तर पर ही वहन करनी होती है।
—000—
Leave a Reply