भीलवाड़ा, 10 मई। विभागीय अधिकारी विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के संचालन में धरातल पर आ रही समस्याओं की बारीकी से समीक्षा करें ताकि आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचे। यह बात जिला प्रभारी सचिव व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल श्री नवीन महाजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बजट घोषणाओं व स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।
जिला प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर, ट्रैफिक पार्क आजाद नगर, सामुदायिक भवन चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित महंगाई राहत कैंप का भी निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
बैठक में प्रभारी सचिव श्री महाजन ने विभिन्न विभागों के स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं में राज्य स्तर पर जिले की स्थिति को लेकर समीक्षा की। जिनमे शुद्ध के लिये युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले की प्रगति जांची। जिला प्रभारी सचिव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में आशानुरूप प्रगति पाए जाने पर सराहना की। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र आमजन को अधिकाधिक लाभ दिलाते हुए रैंकिंग में सुधार लाने की बात कही।
श्री महाजन ने बैठक के दौरान कहा कि बिना लाइसेंस के चलने वाले अवैध वाटर बॉटलिंग प्लांट व पैकेजिंग प्लांट के पानी तथा असुरक्षित खाद्य पदार्थ से लोगों में विभिन्न बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को ऐसे प्लांट चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 की समीक्षा की। जिला प्रभारी सचिव ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ‘कोई भी भूखा न सोये’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रारंभ की गई इंदिरा रसोई योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंदों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मिल सके।
उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से इन योजनाओं की समीक्षा करें।
इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना तथा पालनहार योजना की जानकारी ली।
उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज़ प्रमोशन स्कीम, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम, ऊर्जा विभाग की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना तथा वन विभाग की फ्लैगशिप योजना घर-घर औषधि योजना की समीक्षा की गई।
महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया
जिला प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर, ट्राफिक पार्क आजाद नगर, सामुदायिक भवन चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित महंगाई राहत कैंप का भी निरीक्षण और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। श्री महाजन ने कैंप में प्रत्येक काउंटर पर जाकर कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यो के सम्पादन एवं प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कर प्रगति लाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने लाभार्थियों को महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से मिलने वाली राज्य सरकार की 10 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, सीईओ जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री ब्रह्मालाल जाट, यूआईटी सचिव श्री अजय आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुस्ताक खान, पीएमओ श्री अरूण गौड़ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—000—
Leave a Reply