भीलवाडा, 10 मई। महंगाई राहत कैम्प आमजन के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। कैम्पों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रही राहत जरुरतमंदों के लिए बड़ा सहारा साबित हो रही हैं और वे अब ज्यादा मजबूती के साथ बेतहाशा बढ़ रही महंगाई का मुकाबला कर पा रहे हैं। किसी के लिए बढ़ी हुई पेंशन बुढ़ापे का सहारा साबित हो रही है तो किसी को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर आर्थिक बचत का साधन बन रहे हैं। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट तक फ्री घरेलू और 2000 यूनिट तक निशुल्क कृषि बिजली, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं जरुरतमंद परिवारों को सम्बल दे रही हैं।
भीलवाडा के चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित कम्यूनिटी हॉल में आयोजित महंगाई राहत कैंप में बुधवार को प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने शिविर का आकस्मिक दौरा किया तब मौके पर एक अत्यन्त लुभावना दृश्य देखने को मिला। छापडेल निवासी निरक्षर दाखी देवी व उनकी बहू शिविर में इस चिंता और असमंजस के साथ आई थी कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं, लेकिन वापस लौटी 8 योजनाओं में राहत की गारंटी लेकर। शिविर में जब उन्हें 8 योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड सौंपे गए तो खुशी से भावविभोर हो उठी। उन्होंने कहा कि इस तरह एक साथ इतनी राहत मिलने का काम जीवन में पहली बार देखा है।
दाखी देवी बंजारा ने बताया कि वह और उनका परिवार अत्यंत गरीबी में बढती महंगाई के कारण बमुश्किल जीवन यापन कर रहें हैं। शिविर में 8 योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात उन्हें तथा उनके परिवार को कम आय होने के पश्चात भी योजनाओं के सहयोग से कुशल जीवन यापन करने में सहायता मिलेगी।
दाखी देवी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला।
प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने शिविर में मौजूद लोगों को महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 10 योजनाओं के लाभ से परिचित करवाया। दाखी बंजारा ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री को इस लाभकारी शिविर के आयोजन के लिए हदय से धन्यवाद किया।
—000—
Leave a Reply