भीलवाड़ा, 12 मई। राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने शुक्रवार को जहाजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरणीकलां व बागुदार में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेशभर में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प माननीय मुख्यमंत्री की बचत, राहत और बढ़त की मंशा को साकार कर रहे है। शिविरों के माध्यम से आमजन को महंगाई की मार से राहत मिलेगी। साथ ही यह शिविर राहत पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रहे है।
श्री गुर्जर ने कैम्प में आए नागरिकों से संवाद किया तथा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कैम्पों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने जनसमस्या भी सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधान श्रीमती सीता देवी गुर्जर, जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी श्री दामोदर सिंह भाटी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
—000—
Leave a Reply