भीलवाड़ा, 16 मई। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूंजी निवेश अनुदान के 3 प्रकरणों एवं सोलर उर्जा संयंत्र स्थापना के 1 प्रकरण पर निर्णय हुआ।
सदस्य सचिव संयुक्त निदेशक कृषि विपणन अजमेर श्री करण सिंह ने बताया कि यह योजना राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजना है, जिसमें अब तक जिले के 38 प्रकरणों पर निर्णय किया जा चुका है ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।
Leave a Reply