बनेड़ा। बबराणा क्षेत्र के ग्रामीणों ने को जिला कलेक्ट्री पर गोपालपुरा सड़क की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गणेश जाट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया, साथ ही एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि लापिया चोराया (बबराणा) वाया गोपालपुरा होते हुए हनियाखेड़ा (रिछड़ा ) को जोड़ने वाला 3 किमी रास्ता काफी खराब है। बरसात के समय मे आने जाने मे काफी समस्या होती है। गाँव का चारो तरफ से संपर्क कट जाता है। इस समस्या को पहले भी जनसुनवाई में रखा गया, लेकिन अभी तक लापिया चोराया (बबराना) से वाया गोपालपुरा हूनियाखेड़ा (रिछड़ा) तक 3 किमी पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं हुई। शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्राम वासियों द्वारा उग्र आंदोलन, चक्का जाम और आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर विक्रम सिंह, गणपत सिंह राणावत, कैलाश सिंह, हरि सिंह, दिनेश वैष्णव, बबलू जाट, कैलाश जाट, कन्हैयालाल, महावीर वैष्णव, शंभू सिंह, भेरूं सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।
Leave a Reply