Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

ग्राम पंचायत बरसनी में ग्रामवासियों की पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष जनसुनवाई का हुआ आयोजन

*ग्राम पंचायत बरसनी में ग्रामवासियों की पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष जनसुनवाई का हुआ आयोज

भीलवाड़ा, 20 मई। जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार शनिवार को पंचायत समिति आसीन्द के ग्राम बरसनी में ग्रामवासियों की पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को पंचायत भवन में विशेष जनसभा का आयोजन कर जनसुनवाई कि गई। क्षेत्र के लोगों ने इस दौरान अलग-अलग जगह पर हो रही पेयजल किल्लत को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया।

जनसभा में उपखंड अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश वर्मा, चंबल परियोजना के अधीक्षण अभियंता श्री अग्निहोत्री, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता श्री सतीश मीणा, सहायक अभियंता श्री बालूराम गुर्जर एवं सरपंच श्री दिनेश तोषनीवाल सहित अन्य अधिकारियों ने बरसनी ग्राम के विभिन्न गांवो से आए ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी एवं यथासम्भव मौके पर समाधान किया। साथ ही समय सीमा निर्धारित कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिए।

जनसभा के दौरान पेयजल से संबंधित लगभग 13 प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई।जनसुनवाई के दौरान ग्राम बालाजी का खेड़ा
निवासी लक्ष्मण लाल रेगर ने चंबल का पानी नहीं पहुंचने व लाइन डाले जाने की समस्या रखी। इस पर चंबल परियोजना के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में गांव में पानी के टैंकर व हैंडपंप द्वारा पानी की सप्लाई हो रही हैं, साथ ही आश्वाशन दिया कि आगामी एक माह में गांव की पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

इसी प्रकार नाथू बा का खेड़ा निवासी हरजी राम गुर्जर ने बताया कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा और पेयजल की बड़ी किल्लत हैं। इस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि ग्राम नाथू बा का खेड़ा में पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर हैं, अगले एक सप्ताह में पानी की पुरानी लाइन को जोड़ दिया जाएगा।

दौलतपुरा की ढाणी निवासी श्याम लाल रेगर ने समस्या रखी की पाइप लाइन डाले पांच महीने हो गए परंतु पानी नहीं आ रहा। जिस पर उन्हें अधिकारियों ने अवगत करवाया कि पानी की नई टंकी आमेसर में बन रही हैं, जिससे ग्राम को जोड़ा जाएगा। इसमें कुछ समय लग सकता हैं, अस्थाई राहत के लिए वाल्व लगाकर एक सप्ताह में पानी देने का प्रयास किया जा रहा हैं।

जनसुनवाई में ब्लॉक विकास अधिकारी श्री जसराज ने ग्रामवासियों को मनरेगा में 100 दिन रोजगार पूरा करने, साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के अंतर्गत स्थायी रूप से मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले सभी लाभार्थियों को 25 दिन का अतिरिक्त रोज़गार प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया।

जनसुनवाई में गणेशपुरा, कोलीखेड़ा, फतेहपुरा, बालमपुरा, बालाजी का खेड़ा, दौलतपुरा समेत विभिन्न गांवो के लोग अपनी पेयजल की समस्याएं लेकर आए, जिस पर जनसुनवाई कर समाधान के लिए निर्देश दिए गए।

Spread the love