Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

एंटी टेररिज्म दिवस पर सामाजिक सद्भाव रखने व विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की दिलाई शपथ

भीलवाड़ा, 21 मई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि व एंटी टेररिज्म दिवस के अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आंतकवाद के विरुद्ध “ज़िला स्तरीय शपथ कार्यक्रम ” का आयोजन नगर परिषद टाउनहॉल में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस दौरान एडीएम सिटी व जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलाई।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ अलका गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महावीर शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी श्री हेमन्त छीपा, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, गांधीवादी विचारक, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य आदि मौजूद रहे।
—000—
Spread the love