प्रेस नोट ;-*महर्षि वेदव्यास वीर 7 विकेट से जीता* कुमार मंगलम ने ब्राह्मण प्रीमियर लीग का लगाया पहला शतक. ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आज दूसरे दिन पहला मैच आज (मोदी ग्राउंड) भीमगंज स्कूल मैदान पर 2 बजे महर्षि विश्वामित्र वारियर्स वर्सेस महर्षि वेदव्यास वीर के मध्य खेला गया . विश्वामित्र वॉरियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. विश्वामित्र वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 15 ओवर में 142 रन बनाए .रनों का पीछा करते हुए वेदव्यास वीर टीम ने 12.1 ओवर में तीन विकेट पर 143 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीता .महर्षि विश्वामित्र के कुमारमंगलम ने 105 रन ,वेदव्यास वीर के अविनाश पांडे ने 44 निखिल उपाध्याय ने 42 रन बनाए . अरिंजय, आयुष , तरुण ने एक-एक विकेट लिया. आज के प्लेयर ऑफ द मैच अविनाश पांडे रहे .आज के अतिथियों में छन्यात् ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं बीजेपी प्रदेश समिति सदस्य तुलसीराम शर्मा ,शिवसेना प्रदेश पदाधिकारी आशीष जोशी, विप्र फाउंडेशन महामंत्री गोपी दादा व समाजसेवी रघुनंदन शर्मा ,कुलदीप जोशी ने दोनों टीमों का परिचय किया. इस दौरान आयोजन समिति सदस्य हेमेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा मनोज सुल्तानिया, योगेश शर्मा, अविचल व्यास, प्रकाश शर्मा उपस्थित थे