Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

कांग्रेस रिपीट होगी भूपेंद्र पूरावत

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा आज युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव भूपेंद्र सिंह  पुरावत का सूचना केंद्र पर स्वागत पूर्व उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस शहाबुद्दीन शेख ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष उमेश गाडरी पंचायत समिति सदस्य भंवर जी गुर्जर वसीम शेख शेरू सैयद अमीन लाला राम गाडरी सुरेंद्र सिंह भेरूलाल निरंजन सेन दिनेश कुमार बसटा ने किया इस अवसर पर पुराणिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार पुणे रिपीट होगी इस हेतु युवक कांग्रेस भरपूर प्रयास करेगी और इस अवसर पर उमेश पुरबिया ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को गली गली मोहल्ले मोहल्ले और बूथ पर मजबूत करने का प्रण लिया !

Spread the love