Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

सफलता की कहानी शांति देवी को महंगाई राहत कैंप में मिली 7 योजनाओं में लाभ की गारंटी राज्य सरकार का जताया आभार, कहा परिवार को मिलेगा संबल

भीलवाड़ा, 26 मई। महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बढ़कर मिल रहे लाभ से आमजन की खुशियां भी निरन्तर बढ़ती जा रही है। महंगाई से तत्काल राहत देने वाली इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लोगों का जीवन खुशहाल हो रहा है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर, हर महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली, 2000 यूनिट तक नि शुल्क कृषि बिजली, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लोग बढ़ती महंगाई की चिन्ता से मुक्त हो रहे हैं। राज्य सरकार की ये योजनाएं हर घर का सहारा बन रही हैं।

पंचायत समिति मांडलगढ़ की ग्राम पंचायत जोजवा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में  श्रीमती शांति देवी पत्नी लादू लाल रैगर की झोली खुशियों से भर गई। वह शिविर में इस दुविधा के साथ आई की उन्हें किस योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन वापस लौटी 7 योजनाओं में राहत की गारंटी लेकर। शिविर में जब उन्हें 7 योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड सौंपे गए तो खुशी से भावविभोर हो उठी। उन्होंने कहा कि इस तरह एक साथ इतनी राहत मिलने का काम जीवन में पहली बार देखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

उपखंड अधिकारी श्री महेश गागोरिया ने बताया कि शांति देवी को महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला।

Spread the love