भीलवाड़ा, 26 मई। प्रशासन गांवो के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप के तहत शुक्रवार को आसींद तहसील की ग्राम पंचायत पालड़ी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 वर्षीय उगमा जी बलाई ने उपस्थित होकर बताया कि वृद्धावस्था की इस पड़ाव पर अब जीवन यापन करना कठिन हो गया हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया हैं और दूसरी पत्नी नाते चली गई। उनके 3 पुत्र हैं, जो शहर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह भी पहले शहर में रहते थे, परंतु अब 10 वर्षों से पालड़ी में ही रहते हैं। दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ व अन्य सहायता नहीं मिल पा रही है।
शिविर में उपस्थित सरपंच श्री हंसराज जाट ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने उगमा जी के सारे दस्तावेज बना दिए थे, परंतु फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं होने और फेस रिकॉग्निशन नहीं होने के कारण पेंशन का आवेदन नहीं हो पा रहा था।
इस पर शिविर प्रभारी के आदेश पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के दिनेश गोस्वामी ने उनका पेंशन का आवेदन करवाया जिसे तहसीलदार बीएल सेन ने हाथों-हाथ सत्यापित किया तथा विकास अधिकारी जस्साराम ने भी हाथों-हाथ स्वीकृत कर दिया।
उगमा जी को शिविर में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में भी लाभान्वित किया गया।
इन लाभों के बारे में जब उन्हें जानकारी मिली तो उगमा जी बोले ‘अब बुढ़ापे की टेंशन नहीं धन्य हो सरकार धन्य हो गहलोत साहब’।
—000—
Leave a Reply