भीलवाड़ा, 26 मई। राष्ट्र स्तरीय श्रमिक विकास शिविर का आयोजन कोटा में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 27 एवं 28 मई को अग्रवाल होटल एण्ड रिसोर्ट, बूंदी रोड, कोटा में प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र स्तरीय श्रमिक विकास शिविर कार्यक्रम के आयोजन के मद्देनजर जिले के प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में बापूनगर निवासी पुरूषोतम दत्त शर्मा/ रमेश दत्त शर्मा, गुलमंडी निवासी एडवोकेट प्रीति शर्मा, बापूनगर निवासी ओम वैष्णव / देवी लाल वैष्णव, पटेल नगर निवासी द्वारका प्रसाद शर्मा / प्रहलाद राय शर्मा व शास्त्री नगर निवासी जहीरूद्दीन / फखरूद्दीन जिले से भाग लेंगे।
महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शांति एवम अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय श्रमिक विकास शिविर के फोल्डर का मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विमोचन किया
Leave a Reply