उदयपुर में आज हुई क्रिएशन एवं DGVS फैशन शो में मिस्टर एंड मिस लेक सिटी के फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा के RC व्यास कॉलोनी के प्रद्युमन तिवारी सेकण्ड पोजीशन के साथ ही मिस्टर लेक सिटी ब्रांड एम्बेसडर अवार्ड से नवाज़ा गया ,,,,,, प्रद्युमन तिवारी संगम यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के छात्र है।।
भीलवाड़ा RC व्यास कॉलिनी के प्रद्युमन तिवारी का उदयपुर में आज होने वाली क्रिएशन एवं DGVS फैशन शो में मिस्टर एंड मिस लेक सिटी वर्ग में अंतिम रूप से फाइनलिस्ट के रूप में चुने गए थे जिसमें फाइनल रिजल्ट में सेकंड पोजीशन के साथ मिस्टर लेक सिटी ब्रांड एम्बेसडर अवार्ड से नवाज़ा गया वही प्रद्युमन राजस्थान में जयपुर में होने वाले मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता के लिए भी चुन लिए गए है भीलवाड़ा जिले के मांडल वर्तमान में आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी रघुनंदन तिवारी के सुपुत्र प्रद्युमन तिवारी ने फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है संगम यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के छात्र प्रद्युमन तिवारी भीलवाड़ा मैं आयोजित प्रतियोगिता 2021 में राजीव गांधी ऑटिडरयम में हुई मिस्टर भीलवाड़ा का खिताब भी जीत चुके हैं उदयपुर लेक सिटी में क्रिएशन एवं DGVS फैशन शो में आज अशोका ग्रीन पैलेस उदयपुर में होने वाले ऐतिहासिक आयोजन के मिस्टर लेक सिटी वर्ग में अंतिम रूप से फाइनलिस्ट के रूप में चुने गए साथ ही फाइनल रिजल्ट घोषित में सेकंड पोजीशन के साथ मिस्टर लेक सिटी ब्रांड एम्बेसडर अवार्ड से नवाज़ा गया प्रद्युम्न तिवारी को
इस शानदार आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मॉडल एवं कई बॉलीवुड मूवीस जैसे “दरबार सांड की आंख भारत मैं बतौर अभिनेता काम कर मॉडल दिनेश मोहन मुख्य अतिथि एवं प्रमुख निर्णायक है| भीलवाड़ा के लिए बड़े हर्ष व गौरव की बात है कि
मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपना कैरियर बनाने वाले मिस्टर भीलवाड़ा का खिताब जीत चुके प्रद्युमन तिवारी आगामी समय में जयपुर में आयोजित होने वाली मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता के लिए भी चुन लिए गए हैं।।