भीलवाड़ा मेवाड़ प्लस सरकार द्वारा जल्दी ही राजनीतिक नियुक्तियां जारी की जाएगी जिसको लेकर राजनीतिक रूप से उच्च स्तर पर राजनेता लामबंद भी हो रहे हैं राजनीतिक सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेश नेता नीरज गुर्जर को भी राजनीतिक नियुक्तियों में स्थान मिलने के कयास राजनीतिक हलकों में लगाए जा रहे हैं। नीरज गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर के छोटे भाई हैं। जयपुर से जारी मीडिया की खबरों में भी राजनीतिक स्थितियों में नीरज गुर्जर का नाम चर्चा में आने से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है और उन्हें उम्मीद है कि निश्चित रूप से राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर या उनके छोटे भाई नीरज गुर्जर को राजनैतिक नियुक्तियों में स्थान मिलेगा ऐसा कार्यकर्ताओं का मानना है। उल्लेखनीय है कि गुर्जर के माताजी श्रीमती सीता देवी गुर्जर अभी जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान है। अभी कुछ दिनों पूर्व जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर की सक्रियता से पार्टी आलाकमान भी खुश है।