एस टेक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा के पांसल स्थित एस टेक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. वार्षिक . कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर एस टेक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी.स्कूल
डायरेक्टर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए. रचनात्मक कार्यों में शामिल होने से प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.
व अनुशासन से ही विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होता है और शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है, शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास संभव है. वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य, देश भक्ति, लघु नाटिकाएं व रेम्प वाक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
इस दौरान डायरेक्टर राघव तोतला ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन लताक्षी जैन व ममता समदानी ने किया.