Spread the love

ड़ा. शिल्पा सीईओ ज़िला परिषद तथा सुश्री ज्येष्ठा अति. पुलिस अधीक्षक नियुक्त

भीलवाड़ा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ महत्वपूर्ण ज़िलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर आईपीएस अधिकारियों को लगाने के निर्णय के तहत भीलवाड़ा में काफ़ी वर्षों बाद महिला आईपीएस सुश्री ज्येष्ठा मैत्रयी को इस पद पर लगाया है । 2018 बेच की आईपीएस ज्येष्ठा अभी उदयपुर मुख्यालय (ग़िर्वा)पर सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थी । इस पद पर भीलवाड़ा में अब तक कार्य कर रहे गजेंद्र सिंह जोधा ( आरपीएस) को एपीओ कर दिया है ।
मूलतः गुना ( मध्यप्रदेश ) की निवासी ज्येष्ठा पहले 2017 में मुरेना में डिप्टी एस पी रह चुकी है जब वे एमपीपीएस सर्विस में थी । वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी । 2018 में वह यूपीएससी परीक्षा में 156 वे स्थान पर रही तथा उनका सलेक्शन राजस्थान केडर आईपीएस सेवा में हुआ ।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत ज़िला परिषद भीलवाड़ा में मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा ( आरएएस) के स्थान पर भी आईएएस डा. शिल्पा सिंह की नियुक्ति की गयी है । डा. शिल्पा अभी शाहपुरा में उपखण्ड अधिकारी पद पर कार्यरत है । श्री बैरवा को एपीओ कर दिया गया है ।
डा. शिल्पा सिंह राजस्थान केडर की 2018 बेच की आईएएस अधिकारी है । इनके पति उत्साह चौधरी भी छत्तीसगढ़ राज्य के 2018 बेच के आईएएस अधिकारी है और शादी के बाद स्टेट बदलकर राजस्थान आ गए है । श्री चौधरी माण्डलगढ़ में एसडीएम के पद पर कार्यरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *