चारभुजा नाथ के पौष अमावस्या पर ध्वजा, छप्पन भोग लगाकर 12 अवतार सहीत सोने ,चांदी, हीरे की पोशाक मैं दर्शन दिए
अमावस के दिन चारभुजा नाथ के विशेष आयोजन
भीलवाड़ा 2 जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं प्रमुख उद्योगपति एवं माहेश्वरी समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सोनी परिवार की ओर से दूसरा छप्पन भोग का विशेष आयोजन किया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अमावस्या के दिन छप्पन भोग के अवसर पर ध्वजा भी चढ़ाई गई साथ ही चारभुजा नाथ को 12 अवतार धारण कराकर सोने, चांदी ,हीरे जड़ित पोशाक पहनाकर विशेष आयोजन के भक्तों ने दर्शन किए
ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री रामस्वरूप सांमरिया के सानिध्य में ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ सोनी परिवार ने भगवान चारभुजा नाथ के चरणों में ध्वजा चढ़ाई ध्वजा को सभी ने सिर पर चढ़ाया ध्वजा को सिर पर रख कर परिक्रमा में घुमाया गया कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव नहीं पड़े कामना को लेकर छप्पन भोग का विशेष आयोजन किया गया जिसमें 11:15 बजे महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें सोनी परिवार से रामपाल सोनी, राधा देवी सोनी, भंवरलाल सोनी, एस एन मोदानी, ममता मोदानी मनन ठाकुर अंजना ठाकुर, ,राधेश्याम सोनी, संजय जागेटिया,अनिल सोनी, गौरव सोनी, प्रीतम सोनी ,के जी सोनी संजय सोनी रमेश, कैलाश झवर परिवार सहित अन्य समाज जन,ट्रस्टी गण उपस्थित थे