कच्ची बस्ती में 100 कंबल एवं मोजे वितरित किए
खायडा, बड़ामहुआ में निर्धन परिवारों की जरूरत की पूरी
भीलवाड़ा 2 जनवरी
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान जरूरतमंद लोगों को खायड़ा ,बड़ा महुआ में कच्ची बस्ती में निर्धन परिवारों को 100 कंबल व पहनने के लिए मोजे जुराबे वितरित किए गए
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी, अनीता ब्रह्माकुमारी, सरला ब्रह्मकुमारी ,मोहिनी पार्षद सागर सैनी, रामस्वरूप सामरिया,दिनेश झवर उपस्थित थे कार्यक्रम में राजकुमार पाटोदी, सुंदर देवी पत्नी स्वरूप बाकलीवाल ,अभिषेक पाटोदी के सानिध्य में जरूरतमंदों को कंबल एवं मोजे वितरित किए
कंबल वितरण में रामलाल भील, छोटू बेरवा, उगमा नायक राम ढोली, लादू भील वीरमबा गाड़री ,नारायण, भेरूलाल ,उदयलाल, हीरा लाल गाडरी ,ओम प्रकाश आचार्य आदि उपस्थित थे