भारत विकास परिषद ने जरूरत मंदो को बांटे कम्बल
रामप्रसाद माली गंगापुर
रविवार को गहरी बाई महता की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद द्वारा रायपुर रोड पर ज़रूरत मंद लोगों को 150 कम्बल वितरित की गयी जिससे निर्धन ओर ज़रूरतमंद महिलाओं , लोगों ओर बच्चों में मुस्कान थी । भाविप अध्यक्ष चमन लोसर ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य कैलाश महता , वित्त सचिव पवन लोहिया , उपाध्यक्ष भेरू लाल सुराना , राजाराम लोहिया , फ़तहराम काबरा , रक्तदान प्रभारी दिनेश कुमार नंदकिशोर तेली , सुरेश तिवारी , लल्लू नारायण शर्मा , लादूलाल महता , दिलीप मेहता , प्रकाश चंद्र पिछोलिया , आशीष महता , लोकेश कोठारी आदि सदस्य उपस्थित थे