Spread the love

ज्योति प्रहलादका रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर मनोनीत

भीलवाड़ा 4 जनवरी रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 जोन – 23 के वर्ष 2022 – 23 के असिस्टेंट गवर्नर पद पर रोटरी क्लब भीलवाड़ा सोलियटर की पूर्व अध्यक्ष  ज्योति प्रहलादका को नियुक्त किया गया है । रोटरी क्लब भीलवाड़ा सोलियटर की अध्यक्ष उमा पटोदीया ने बताया कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3054 के गवर्नर  बंलवत सिंह चिराणा ने अपने नए सत्र वष 2022 -23 की डिस्ट्रिक्ट टीम गठित की है, जिसमे रोटरी   क्लब भीलवाड़ा सोलियटर की रोटेरीयन  ज्योति प्रहलादका को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए असिस्टेंट गवर्नर पद पर मनोनीत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *