राजकीय अध्यापिका गंगा जीनगर ने 55 छात्र छात्राओं को बाटे स्वेटर
गंगापुर रामप्रसाद माली
सोमवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखोला की शिक्षिका गंगा जीनगर ने विद्यालय के 55 बच्चों को स्वेटर और मोजे वितरित किए विद्यालय स्टाफ के विकास कुमार शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं उनके लिए स्वेटर व मोजे वितरित कर अन्य लोगों के लिए भी एक मिसाल प्रस्तुत की है कार्यक्रम में प्रिंसिपल यशोदा जीनगर मुकेश दाधीच पुष्पा व्यास देउ जीनगर रतनलाल रेगर आदि कर्मचारी उपस्थित थे