पार्षद दरयानी को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
आज नगर परिषद भीलवाड़ा की वार्ड नंबर 42 की पार्षद वर्षा दरयानी निधन की खबर से भीलवाड़ा शहर में शौक की लहर सा गई।
पार्षद दरयानी एक समाज सेवी और पर्यावरण प्रेमी रही दरयानी का कहीं सामाजिक संगठनों से सीधा जुड़ाव रहा समाजसेवा में तत्पर दरयानी 6 महीने से बीमारी से पीड़ित थी ।पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू पोकरण ने कहा कि पार्षद दरयानी नगर परिषद में उनकी महिला साथी होने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती थी- परम मित्र भी थी पार्षद दरयानी का जितना सहयोग रहा उसको मैं व्यक्तिगत रूप से कभी भुला नहीं सकती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश व्यास अक्षय त्रिपाठी अनिल डांगी जगदीश मा सिंहका ओम नारायणी वाल शहीद कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की
