Spread the love

*सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं बालिकाएं अनिल डांगी

भीलवाड़ा 5 जनवरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भीलवाड़ा विधायक प्रत्याशी कांग्रेस व पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री जी ने अनेकों सरकारी योजनाएं चला रखी है ,उनका सभी बालिकाओं को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर लाल गर्ग पूर्व प्रधान सुवाणा ने की तथा विशिष्ट आतिथ्य पार्षद धर्मेंद्र पारीक जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल मोहित लक्षकार, जिला सेवादल प्रवक्ता कुंदन शर्मा, गुडविन मसीह, का रहा प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया कि विद्यालय की कुल 264 छात्राओं को योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी कविता शर्मा, दीपमाला शर्मा ने लाभान्वित बालिकाओं को व्यवस्थित रूप से साइकिले उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खटीक दिनकर व्यास परमेश्वर शर्मा नाहर सिंह मीणा रणजीत सिंह शेखावत के साथ स्काउट गाइड बालकों का विशेष सहयोग रहा। अतिथियों ने विद्यालय व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए अनुशासित रूप से विद्यालय में हो रहे 15 वर्ष से ऊपर के बालक बालिकाओं के वैक्सीनेशन की सराहना की। तथा छात्र संख्या को देखते हुए और कमरे स्वीकृत कराने एवं विद्यालय भवन की पुताई करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा पालीवाल एवं कुसुम तोदी ने किया।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक जी
प्रधानाचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *