Spread the love

 

भजन गंगा में खूब नाचे चारभुजा के भक्त गण

भीलवाड़ा 5 मेवाड़ प्लस  बैंड बाजे, ढोल नगाड़े के साथ चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर को विविध रंग बिरंगे गुब्बारों, फूलों से दुल्हन की तरह सजा कर छप्पन भोग धराया गया
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं शारदा परिवार ढिकोला वालों की ओर से चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया गया

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चारभुजा नाथ आज श्री नाथजी की पोशाक धारण किए हुए थे प्रातः 5:30 चारभुजा नाथ के पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दुग्ध अभिषेक करवाया गया उसके बाद प्रातः 9 बजे छप्पन भोग 101 थाल में सजाकर शारदा परिवार की ओर से लाया गया
भजन गंगा कथावाचक पंडित देवकिशन शास्त्री द्वारा प्रातः 9 से 12 बजे तक नीज मंदिर में आयोजित हुई सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है… चारभुजा नाथ थारा दरबार में.. थाली भर ने लाई रे खीचड़ो….जिसमें चारभुजा के भक्तगण खूब नाचे
श्री वल्लभ, दिनेश, गोविंद शारदा परिवार की ओर से चारभुजा नाथ के विशेष आयोजन के तहत छप्पन भोग लगाया गया इससे पहले मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी व मंत्री रामस्वरूप सामरिया भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया के सानिध्य में शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई इस अवसर पर रामनिवास ,मुकेश, राकेश कमलेश, विशाल, अभिनव, त्रिलोक, जगदीश, विक्की, प्रदीप, शारदा, ओमप्रकाश गटियाणी ,कृष्ण चंद्र सांवरिया,संपत तोषनीवाल ,सत्येंद्र बिरला,मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *