मेवाड़ प्लस एनएसयूआई कार्यकर्ताओं वह छात्र छात्राओं द्वारा कल जो संघर्ष किया गया छात्र छात्रों की मांगों को लेकर राजीव गांधी महाविद्यालय जिसमें छात्रों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ पूरे दिन भर करीब 7 घंटे तक प्रदर्शन किया, भूखे प्यासे व बारिश के अंदर तथा जहाजपुर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया तथा उपखंड अधिकारी को भी इसी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया , उक्त घटना में जन जन के लाडले और छात्र हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज जी गुर्जर को अवगत कराया,एनएसयूआई टीम द्वारा, उक्त घटना का प्रशासन ने संज्ञान लिया एनएसयूआई टीम वह छात्र छात्राओं का आज प्रातः तहसीलदार व पूरी टीम महाविद्यालय राजीव गांधी पहुंचकर जो छात्र छात्राओं से सील व हस्ताक्षर के नाम पर ₹400 तथा प्रत्येक पेपर की एवज में ₹200 लिए जा रहे थे एनएसयूआई टीम के भारी विरोध के कारण आज तहसीलदार साहब ने मौके का मुआयना कर अवैध वसूली को बंद की तथा महाविद्यालय प्रशासन को सख्त हिदायत भी दी कि ऐसी गलती भविष्य में ना हो तथा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो, इसी कड़ी में संपूर्ण जहाजपुर महाविद्यालय कि जो छात्र छात्राएं पेपर देने में अा रही दिक्कतें दूर की, हर छात्र छात्राओं को राहत प्रदान की तथा सभी छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई टीम का धन्यवाद दिया, छात्र हित के लिए जियगे छात्र हित के लिए मरेंगे, छात्र हितों के लिए एनएसयूआई जहाजपुर आई आगे :-
एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वैष्णव, एनएसयूआई
इस दौरान एनएसयूआई के अल्पेश, सिंटू मीणा, किशन मीणा, सत्यनारायण मीणा, दीपक मीणा, संतराम कंजर, आकाश रेगर, कोमल कुमारी, ममता मीणा, पूजा धाकड़, पूजा मीणा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित र है 🙏