भीलवाड़ा, 06 जनवरी। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर श्रीमती ओम प्रभा ने संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया है।
फेस मास्क, सामाजिक दूरी एवं मानक संचालन प्रक्रिया की सख्ती से पालना करवाने, होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों का चिन्हीकरण, घर पर ही रहने संबंधी सख्ती से पालना, जांच पहचान, उपचार प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्वित, चालू टीकाकरण अभियान को सभी लक्षित समूह को कवर करने के लिए तथा अवहेलना करने पर शास्ति आरोपित करने व सीजिंग एफआईआर एवं कानूनी कार्रवाई करने हेतु संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया गया है।
संयुक्त प्रवर्तन दल में भीलवाड़ा तहसीलदार, पंचायत समिति सुवाणा के विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुवाणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सुवाणा सीडीपीओ व संबंधित थाना अधिकारी को शामिल किया गया है।
संयुक्त प्रवर्तन टीम के सहयोग हेतु ग्राम पंचायतवार एंटी कोविड टीम का भी गठन किया गया है।