भीलवाड़ा, 23 जनवरी। मेवाड़ प्लस प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर आयोजित ‘‘आजादी का स्वर्णिम इतिहास एवं नया भारत’’ के वर्चुअल संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रदेश के युवाओं के विचारों में संस्कार, सकारात्मक सोच, सद्भावना, सदाचार, सहिष्णुता, सर्वधर्म, सत्य सादगी एवं संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए संकल्प की भावना को जागृत करने के लिए यह संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में देश की आजादी में नेताजी के योगदान, उनके कार्यों को याद किया गया।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी भी जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष से वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री एन.के. राजौरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।