Spread the love

सोनी ने जन्मदिन की डायमंड जुबली पूर्ण की

शुभचिंतकों एवं समाज जनों ने शुभकामनाएं देने के लिए अल सुबह उनके निवास पहुंचे

भीलवाड़ा 26 जनवरी
प्रमुख उद्योगपति एवं माहेश्वरी समाज के पूर्व राष्ट्रीय सभापति रामपाल सोनी के जन्मदिन की डायमंड जुबली संपूर्ण होने पर 76 वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं देने के लिए उनके निवास पर अलसुबह से ही शुभचिंतकों एवं समाज जनों का तांता लग गया

आज प्रातःभगवान श्रीनाथजी के सागर प्रसाद का केक कटवा कर एवं गणपति का मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद भैठकर मुंह मीठा करवा कर श्रीनाथजी भगवान के ऊपरने दुपट्टे से स्वागत करते हुए महावीर समदानी, प्रकाश चंद पोरवाल, संजय जागेटिया, मनोज नवाल उपस्थित हुए इस अवसर पर गणमान्य समाज के नागरिक प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *