सोनी ने जन्मदिन की डायमंड जुबली पूर्ण की
शुभचिंतकों एवं समाज जनों ने शुभकामनाएं देने के लिए अल सुबह उनके निवास पहुंचे
भीलवाड़ा 26 जनवरी
प्रमुख उद्योगपति एवं माहेश्वरी समाज के पूर्व राष्ट्रीय सभापति रामपाल सोनी के जन्मदिन की डायमंड जुबली संपूर्ण होने पर 76 वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं देने के लिए उनके निवास पर अलसुबह से ही शुभचिंतकों एवं समाज जनों का तांता लग गया
आज प्रातःभगवान श्रीनाथजी के सागर प्रसाद का केक कटवा कर एवं गणपति का मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद भैठकर मुंह मीठा करवा कर श्रीनाथजी भगवान के ऊपरने दुपट्टे से स्वागत करते हुए महावीर समदानी, प्रकाश चंद पोरवाल, संजय जागेटिया, मनोज नवाल उपस्थित हुए इस अवसर पर गणमान्य समाज के नागरिक प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दि