भीलवाड़ा 26 जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी बड़ा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा में चारभुजा नाथ के विशेष तिरंगा पोशाक बनाकर 26 जनवरी के अवसर पर पहनाई गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चारभुजा नाथ आकर्षक ढंग से तैयार की गई तिरंगे में भक्तों को दर्शन दिए पुजारी प्रदीप पाराशर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विगत 5 दिनों से भक्तों द्वारा तैयार कराई गई विशेष पोशाक चारभुजा नाथ को पहनाई गई जो भारतीय संस्कृति की अद्भुत मिसाल लग रही है