Spread the love

कोविड गाइडलाइन की पालनानुसार राजस्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ 73वां गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह

खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राजस्व मंत्री, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

भीलवाडा 26 जनवरी । 73 वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम सुखाड़िया स्टेडियम में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू के आतिथ्य  में आयोजित हुआ ।

राजस्व मंत्री श्री जाट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली ।

गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सब के लिए गर्व की बात है एवं यह सुविधान ही है जो देश के सभी जाति एवं वर्गों को एक दूसरे से जुड़े रखता है ।खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित

खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की 32 खेल प्रतिभाओं को राजस्व मंत्री, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

समारोह में एडीएम (प्रशासन) श्री राजेश गोयल ने राज्यपाल महोदय का अभिभाषण पढ़ा ।

कोविड जागरूकता झांकी  एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना का गीत के माध्यम से दिया संदेश

समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड  एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति जागरूकता झांकी के माध्यम से दिखाई गई ।

सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना का जिला परिवहन अधिकारी द्वारा रचित ‘‘अर र र र पीवे घाट-घाट के पानी‘‘ राजस्थानी गीत पर नृत्य के माध्यम से संदेश दिया गया ।

समारोह में जिला परिषद सीईओ श्रीमती शिल्पा सिंह, एडीएम (सिटी) श्री एनके राजोरा, एडिशनल एसपी श्री गजेंद्र सिंह जोधा, सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला प्रमुख श्रीमती बरजी देवी , नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक , यूआईटी सचिव श्री अजय आर्य ,नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, पूर्व सभापति श्री ओम नाराणीवाल, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण ,जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *