*टीकाकरण केंद्र का नीरज गुर्जर ने किया उद्घाटन*
*कोटडी दबंग प्रधान नीरज जी गुर्जर ने बैंक ऑफ बड़ौदा जहाजपुर में आज टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। नीरज के साथ तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी गोयल, चिकित्सा प्रभारी डॉ नईम अख्तर, थानाअधिकारी जहाजपुर, ठा. साहब देवेंद्र सिंह आमलदा, टिटोड़ा सरपंच रामगोपाल जी, बेई सरपंच बाबु लाल ,पार्षद अनिल उपाध्याय, पार्षद पंकज टोनी, पार्षद नजीर, पार्षद सिराज, पार्षद रईस, पार्षद मुंशी, पार्षद जानू पठान, पार्षद शकिल, विजय बंम्ब, शिव सोनी, महावीर, सन्त्तू अनू आगाल, एडवोकेट अतुल जी सहित अन्य कई जहाजपुर नगर के गणमान्य नागरिक व आला अधिकारी उपस्थित थे।