आवारा कुत्तों ने बेरहमी से वानर मां बेटी की ली जान
गंगापुर रामप्रसाद माली
गुरुवार को वार्ड नंबर 21 में रामद्वारा मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर अलसुबह आवारा कुत्तों ने वानर मां बेटी को बेरहमी से नोच लिया पार्षद रेखा कन्हैया लाल माली ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक काफी समय से बना हुआ है आज सुबह वानर की छोटी बच्ची को कुत्तों ने पकड़ लिया इस पर वानर मा बच्ची को बचाने के लिए कुत्तों से लड़ी परंतु 10 – 12 नरभक्षी कुत्ते होने की वजह से दोनों को जान गवानी पड़ी प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाने का थोड़ा प्रयास भी किया परंतु वानर मां और बेटी को नहीं बचा सके मोहल्ले वासियों ने बताया कि क्षेत्र में मांस की दुकानें होने की वजह से कुत्ते आए दिन गाय के बछड़े अथवा दूसरे जानवरों पर हमला कर देते हैं शिकायत करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ पार्षद रेखा माली ने तुरंत नगरपालिका को चिट्ठी लिखकर आवारा कुत्तों को अभियान चलाकर पकड़ने का निवेदन किया दोनो वानर राज का दाह संस्कार उन्डिया तालाब के पास किया गया दाह संस्कार करने वालों में शोभा लाल जीनगर जिला संयोजक कन्हैया लाल माली नगर अध्यक्ष बजरंग दल रुपेश माली मुरली माली अशोक माली और अनेक महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे