Spread the love

आवारा कुत्तों ने बेरहमी से वानर मां बेटी की ली जान

गंगापुर रामप्रसाद माली

गुरुवार को वार्ड नंबर 21 में रामद्वारा मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर अलसुबह आवारा कुत्तों ने वानर मां बेटी को बेरहमी से नोच लिया पार्षद रेखा कन्हैया लाल माली ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक काफी समय से बना हुआ है आज सुबह वानर की छोटी बच्ची को कुत्तों ने पकड़ लिया इस पर वानर मा बच्ची को बचाने के लिए कुत्तों से लड़ी परंतु 10 – 12 नरभक्षी कुत्ते होने की वजह से दोनों को जान गवानी पड़ी प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाने का थोड़ा प्रयास भी किया परंतु वानर मां और बेटी को नहीं बचा सके मोहल्ले वासियों ने बताया कि क्षेत्र में मांस की दुकानें होने की वजह से कुत्ते आए दिन गाय के बछड़े अथवा दूसरे जानवरों पर हमला कर देते हैं शिकायत करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ पार्षद रेखा माली ने तुरंत नगरपालिका को चिट्ठी लिखकर आवारा कुत्तों को अभियान चलाकर पकड़ने का निवेदन किया दोनो वानर राज का दाह संस्कार उन्डिया तालाब के पास किया गया दाह संस्कार करने वालों में शोभा लाल जीनगर जिला संयोजक कन्हैया लाल माली नगर अध्यक्ष बजरंग दल रुपेश माली मुरली माली अशोक माली और अनेक महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *