Spread the love

*बेई पंचायत में प्रो कबड्डी का गुर्जर के हाथों से हुआ उद्घाटन*

*कोटडी दबंग प्रधान नीरज जी गुर्जर ने देर रात जहाजपुर तहसील के बेई पंचायत में प्रो कबड्डी का उद्घाटन किया।*
*बेई ग्राम पंचायत के आसपास के सभी 36 कॉम के आमजन ने नीरज गुर्जर का डीजे, ढोल, नगाड़ा व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।*
*ग्राम वासियों व आयोजकों ने दबंग प्रधान जी को डीजे के साथ टूर्नामेंट स्थल तक लेकर पहुंचे।*
*प्रधान जी ने कहा खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इस आधुनिक युग में खेल से अच्छा पैसा कमाने का एक साधन भी है, प्रधान जी ने बांध की सीवरेज और स्कूल में 5 कमरे की घोषणा भी की व सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया और बच्चों की प्रोषांहित राशि के लिए 11,000 (ग्यारह हजार) रूपए नगद दिए।*
*प्रधान जी के साथ शंकरगढ़ थाना अधिकारी राजूराम जी काला, ठा.साहब देवेंद्र सिंह जी आमल्दा, टिटोडा सरपंच रामगोपाल जी, बेई सरपंच बाबु लाल, शक्करगढ़ सरपंच मार साहब, बिहाड़ा सरपंच दीपक जी,DR सांवरिया धाकड़, पंडेर सरपंच मुकेश जी, किशनगढ़ सरपंच नंद जी मीणा, हमीद चाचा, अशोक जी शकरगढ़, गुड़ा सरपंच भैरू मीणा, जामोली सरपंच देवराज जी,CR सत्यनारायण जी, राकेश धोड, ओम जी बालापुरा, फोरू जी सहित अन्य कई पंच पटेल व माता, बहने और युवा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *