दिनांकः-26.01. मेवाड़ प्लस
भीलवाड़ा 26 जनवरी, आज जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश भारत का संविधान हमारे लिए सबसे पवित्र और ऐतिहासिक दस्तावेज है इसी के तहत प्रत्येक नागरिक को अनेक मौलिक अधिकार मिले हुए हैं तथा नीति निर्देशक तत्वो के अनुसार हमे इसकी पालना करनी हैं। आज के समय में हर कांग्रेसजन को यह ध्यान रखना है कि देश के संविधान से छेडछाड ना हो और इसकी पालना होती रहे इसी से देश एक और अखण्ड रह पाएगा। इस मौके पर देश की आजादी में बलिदान और सहयोग करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हॅू और उन्हें नमन करता हूॅ। आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील करता हूॅ।
जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, सुरेष श्रीमाली, भंवर गर्ग, महासचिव रामगोपाल पुरोहित, ईष्वर खोईवाल, शिवकुमार कौशिक, रफीक शेख, अशोक जैन, मंजू पोखरना, कैलाष सैन दुर्गेश पानेरी हेमराज आचार्य, ओमप्रकाश तेली, लाजपत आचार्य, विनोद कसाना, पीरबख्श मंसूरी, योगेश सोनी, भगत प्रजापत, मेवाराम खोईवाल, शिवराज सुराणा, नाथू लाल डिडवानिया, सहित कई काँग्रेसजन उपस्थित रहें तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाईया देते रहे।