NSUI ने महाविद्यालय की 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रचार्य को सोपा ज्ञापन सौंपा
भीलवाड़ा मेवाड़ प्लस(महेन्द्र नागौरी)शुक्रवार को NSUI के नेतृत्व में महाविद्यालय की 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रचार्य को ज्ञापन सौंपा
गया ।
इकाई उपाध्यक्ष सुमन बैरवा ने बताया कि तीन सूत्री में महाविद्यालय कैम्पस में भारत की शान तिरंगा झंडा स्थाई रुप से लगा जाए महाविद्यालय में सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए,तथाकॉलेज के प्रवेश द्वार पर महाविद्यालय का नाम अंकित क्या जाए।
NSUI पदाधिकारियो
ने कहा कि 3 सूत्री मांगों
को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा NSUI द्वारा आंदोलन किया जाएगा , जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान इकाई सचिव ज्योति झा, जिला उपाध्यक्ष किशन साहू, जिला महासचिव लोकेश बसीटा, इकाई अध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह, कान्हा पारीक, नवल गुजर,कारण पारीक, धर्मराज ओझा आदि मौजूद थे ।