*मन की बात में बोले पीएम मोदी – देश के अनसंग हीरोज का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी*
*भाजपा के आह्वान पर जिलेभर में बूथ स्तर पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात*
*जिला मुख्यालय पर वार्ड 43 में जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
भीलवाड़ा 30 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश गाइड लाइन के अनुसार जिला भाजपा के आह्वान पर आज जिले भर में बूथ स्तर पर हजारों कार्यकर्ताओं ने सुना । जिला मुख्यालय पर मन की बात का मुख्य कार्यक्रम वार्ड 43 में जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय पार्षद इंदु बंसल के सानिध्य व मन की बात जिला संयोजक विजय हिंगोरानी की उपस्थिति में आयोजित हुआ ।
जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 43 की खत्री कॉलोनी में हरीशचंद्र शामनानी के निवास पर आयोजित मन की बात कार्यक्रम के 85वे संस्करण में भाजपाइयों ने उत्साह के साथ उपस्थिति दर्ज कराई । मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘आज बापू की शिक्षा को याद करने का दिन है । ’ पीएम मोदी ने कहा कि अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती से शुरू होकर 30 जनवरी गांधीजी की पुण्यतिथि तक चलेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हाल ही में पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । ये हमारे देश के अनसंग हीरो हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए । इनके बारे में जानने की कोशिश करें तो इनसे हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।
पीएम मोदी ने इस दौरान सुभाष चंद्र बोस को भी नमन किया और कहा कि जब भी अवसर मिले नेशनल वॉर मेमोरियल जरूर जाएं यहाँ एक अलग ऊर्जा और प्रेरणा का अनुभव होगा । उन्होंने देश के भविष्य को लेकर युवाओं के सपनों का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार रूपी दीमक को खत्म करने का आह्वान किया ।
मन की बात कार्यक्रम के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, मन की बात के जिला सहसंयोजक लादूलाल गुर्जर, जिला कार्यालय प्रभारी जगदीश सेन, एससी मोर्चा अध्यक्ष पूरण डिडवानिया, महिला मोर्चा महामंत्री सुमित्रा पोरवाल, शास्त्री मंडल अध्यक्ष किशोर सोनी, महामंत्री राहुल सोनी, सुनीता कटारिया, अशोक टहिलानी, रमेश देवनानी, किशोर लखवानी, भोपाल मेहता, रमेश करनानी, धीरज गोयल, श्रीप्रकाश चैनल, रमेश वाधवानी, गोविन्द गुप्ता, राजकुमार निहलानी, प्रदीप करनानी, बबीता अग्रवाल, सुमित्रा राठी, पुष्पा सेन, मीनाक्षी नाथ, रुक्मणी शामनानी, रिया शामनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।