भीलवाडा मेवाड़ प्लस कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार एडीएम (प्रशासन) राजेश गोयल ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
उन्होंने अधिकारियों से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के निर्देश दिए ।
गोयल ने संपर्क व लाइंस पोर्टल के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने को कहा ।
बैठक में मेडिकल विभाग से संबंधित विभिन्न विषयो जिनमे प्रमुख वैक्सीनेशन कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्थिति, सैंपलिंग, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रजन्टेशन के माध्यम से सीएमएचओ ने जानकारी दी ।
गोयल ने जलजीवन मिशन व चम्बल परियोजना के कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होने जलजीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे नल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।