किसानों गरीबों बेरोजगारों को समर्पित सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक बजट – लादू लाल तेली
देश का भविष्य एवं देश को नई ऊंचाई देने के लिए इस बजट में विभिन्न प्रावधान
भीलवाड़ा 1 फरवरी केंद्र सरकार के बहुप्रतीक्षित बजट को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि आज पेश हुए बजट मे किसानों गरीबों बेरोजगारों युवाओं व्यापारी उद्योगपति सहित सभी वर्गों को समर्पित ऐतिहासिक बजट है और किसानों को मिलने वाली एमएसपी राशि सीधे 2.37 लाख किसानों के खातों में जाएगी जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होकर लाखों किसानों को फायदा होगा साथ ही 7.55 लाख करोड़ के पूंजी निवेश से 60 लाख बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और गरीबों के लिए 80 लाख मकान बनाने का प्रावधान करने से लाखो गरीबों के सिर पर छत होगी
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज केंद्र सरकार द्वारा पेश हुए बजट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भविष्य मे देश को नई ऊंचाइयां देने के लिए आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी की शुरुआत इसी वर्ष से की जाएगी जिससे देश को नई ऊंचाइयां मिलेगी कोरोना लाल के 2 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी केंद्र सरकार हर वर्ग के हित का ध्यान रखते हुए इस बार ऐतिहासिक बजट घोषित किया है , कोरोना काल के बाद यह बजट अमृत काल का बजट है जो अगले 25 साल की बुनियाद देश के लिए रखेगा
जिसकी भीलवाड़ा जिले के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं
